KUK University Addmission: प्राइवेट/ डिस्टेंस के लिए फॉर्म शुरू हो चुके है.




महत्वपूर्ण अपडेट: UG/PG (Annual) कोर्सेज के सभी प्राइवेट कैंडिडेट्स (फुल पेपर, रीअपीयर, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट, एक्स-स्टूडेंट) के लिए परीक्षा फॉर्म सबमिशन पोर्टल आज 23 दिसंबर 2025 से खुल गया है।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी प्राइवेट स्टूडेंट्स अब अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। फॉर्म केवल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

अभी फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें → https://iums.kuk.ac.in

फॉर्म सबमिशन की तारीखें और लेट फीस

स्टार्ट डेट एंड डेट फीस डिटेल
23/12/2025 11/02/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹500/-
12/02/2026 11/03/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹1000/-
12/03/2026 08/04/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹5000/-
09/04/2026 30/04/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹10000/-
01/05/2026 10/05/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹10000/-
11/05/2026 20/05/2026 नॉर्मल फीस + लेट फीस ₹12000/-

फॉर्म भरते समय जरूरी दस्तावेज

  • मैट्रिक सर्टिफिकेट (नाम और जन्मतिथि के लिए)
  • पिछली परीक्षा की DMC (मार्कशीट)
  • यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन कार्ड (यदि पहले से है)
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किया हुआ सिग्नेचर
  • रीअपीयर/कंपार्टमेंट का प्रमाण (यदि लागू हो)
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट की रसीद

सुझाव: आज ही फॉर्म भर लें और अनावश्यक लेट फीस से बचें। किसी भी समस्या के लिए यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा से संपर्क करें।